Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच कर रही जांच  

Social Share

लखनऊ, 7 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दीपक शर्मा नाम के बने एकाउंट से दो दिन पहले डायल 112 के ट्विटर एकाउंट को टैग करते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

डीसीपी अपराध पीके तिवारी इस मामले की जांच कर रहे

पुलिस महकमे में यह जानकारी फैलते ही हड़कंप मच गया। मामले की जांच पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। खुद डीसीपी अपराध पीके तिवारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल दो दिन बीतने के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

दीपक शर्मा नाम के ट्विटर एकाउंट से दी गई थी धमकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार  पुलिस दीपक शर्मा नाम के एकाउंट होल्डर को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है, हालांकि धमकी देने वाला आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है। पुलिस का दावा है कि वह इस घटना का जल्द ही खुलासा करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी करेगी।

डीसीपी अपराध पीके तिवारी ने बताया कि जिस नाम से यह ट्विटर अकाउंट बनाया गया है, वह अब तक फर्जी प्रतीत हो रहा है। मामला गंभीर है क्योंकि धमकी देने के साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किए गए हैं। उन्होंने कहा इससे पूर्व में भी इस तरह की धमकी दी गई थी, जिसमें आरोपित की गिरफ्तारी भी की गई है। इस मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version