Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : बेंगलुरु के 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल संदेश के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 8 अप्रैल। बेंगलुरु शहर के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ‘ई-मेल’ के जरिए मिले संदेश के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंत ने मीडिया को बताया, ‘बेंगलुरु के बाहरी इलाके के आठ स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली है। हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।’

सभी स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ

दूसरी तरफ पूर्वी क्षेत्र के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा, ‘हमें आठ स्कूलों से शिकायत मिली थी। सभी स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ है। यह घटना इन स्कूलों में होने वाली SSLC परीक्षाओं के साथ भी मेल खा रहा था। पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं, तब भी ऐसी फर्जी कॉल आई हैं।’

स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला

उन्होंने कहा, ‘हमें स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला है। हमारी दो टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं। स्रोत का पता चलने के बाद हम दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी काररवाई करेंगे।’

गौरतलब है कि शहर के विभिन्न स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल में कहा गया कि स्कूल में ‘बेहद शक्तिशाली बम’ लगाया गया है। जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें महादेवपुरा स्थित ओपलन इंटरनेशनल स्कूल, वरथुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, हेनूर स्थित न्यू एकेडमी स्कूल, सेंट विंसेंट पॉल स्कूल और गोविंदपुरा इंडियन पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

Exit mobile version