Site icon Revoi.in

पुलिस कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा फोन- मुंबई में आतंकी घुस चुके हैं, हमलों को अंजाम देंगे

Social Share

मुंबई, 27 नवंबर। मुंबई में 26-11 के दिल दहलाने वाले हमले की पंद्रहवीं बरसी पर एक बार फिर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा फोन आया है। कॉलर ने बताया कि मुंबई मे आतंकी घुसे चुके है जो हमले को अंजाम देंगे। कॉल पर जानकारी मिली की मुंबई के मनखुर्द इलाके मे 3 आतंकी घुसे हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है और उसके द्वारा दी गई सूचना को वेरिफाई किया गया है।

पुलिस ने फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि कॉल करने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई है या नहीं। उसकी दी गई सूचना कितनी सही है, इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि धमकी भरे इस फोन के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस की स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल ने इस अनजान कॉलर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है।

इसके पहले 21 नवंबर (मंगलवार) देर रात एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया था। उसने अपना नाम शोएब बताया था और कहा था कि गुजरात में रहने वाली समा और कश्मीर के आसिफ मुंबई में धमाके की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। आरोपी शख्स ने पुलिस को समा और आसिफ का फोन नंबर भी दिया था।