Site icon Revoi.in

सीएम योगी और राम मंदिर को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, एसटीएफ ने दो आरोपियों को दबोचा

Social Share

लखनऊ, 4 जनवरी। अयोध्या में निर्माणाधिन राम मंदिर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में दोनों आरोपियों को पी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सामने आया है कि भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने खुद ही इसकी साचिश रची थी। सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था।

STF ने दो आरोपियों ताहर सिंह व ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया, साजिशकर्ता देवेंद्र तिवारी की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने बुधवार की शाम राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा हैं और दोनों ही यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं।

यूपी एसटीएफ ने बताया है कि @iDevendraOffice नामक X हैंडल से नवंबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पता लगा था कि धमकी देने के लिए alamansarikhan608@gmail.com और zubairkhanisi199@gmail.com नाम की मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था। तकनीकी विश्लेषण के बाद ताहर सिंह ने इन ईमेल आईडी को बनाया और ओम प्रकाश ने धमकी भरा संदेश भेजा। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।