Site icon Revoi.in

दिल्ली में दहशत : दो अस्पतालों के साथ IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Social Share

नई दिल्ली, 12 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया है, उनमें बुराड़ी का सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल शामिल हैं। ये ईमेल एक ही ID से भेजे गए।

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से। दिल्ली फायर ऑफिसर के अनुसार मामले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि ईमेल मिलने के बाद दोनों अस्पताल प्रबंधनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड और दमकल विभाग के साथ अस्पताल पहुंच गईं।

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में बम होने की धमकी को लेकर एक ईमेल मिला था। स्थानीय पुलिस अस्पताल में जांच कर रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

‘IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिली धमकी

अस्पतालों के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एयरपोर्ट पर तलाशी की जा रही है। यह ईमेल दोपहर करीब 3 बजे भेजा गया था। हालांकि पुलिस की जांच में अब तक एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला है।

गत एक मई को 150 स्कूलों को भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले गत एक मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए थे। इसके लिए अपराधियों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था। यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है।