Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी और कानपुर समेत देश के 30 Airport को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Social Share

लखनऊ, 30 अप्रैल। यूपी के वाराणसी समेत देश के जयपुर,नागपुर, कानपुर और 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता को सोमवार को बेजा गया है। इसमें कहा गया है कि देश के 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिए गए हैं और एक बटन दबाते ही वहां धमाका होगा। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में भी पुलिस और सीआईएसएफ के जवान पैदल मार्च कर रहे हैं। वहीं प्रशासन स्तर पर बड़े अधिकारी एक हाई लेवल मीटिंग कॉल कर चुके हैं, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग रणनीति बना रहे हैं। साथ ही इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले की तलाश शुरू हो गई है।

सीआइएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने कहा कि मेल में वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह किसी सिरफिरे का काम हो सकता है। आइबी और एलआइयू को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वहीं कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर और चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी होने से इन्कार किया।

Exit mobile version