Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले पर बारिश का खतरा, आईसीसी ने की नियमों में कुछ बदलावों की घोषणा

Social Share

मेलबर्न, 12 नवम्बर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में कई मैचों के परिणामों को प्रभावित करने वाली बारिश अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले फाइनल में भी खलनायिका बनने को तैयार प्रतीत हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि आगामी रविवार और सोमवार को यहां बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से खिताबी मुकाबला बाधित हो सकता है।

बारिश को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। ऐसे में बारिश के पूर्वानुमान को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल के लिए खेलने की स्थिति में नियमों में कुछ बदलावों की घोषणा की है।

अतिरिक्त खेल की अवधि 2 से बढ़ाकर 4 घंटे की गई

आईसीसी की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इवेंट टेक्निकल कमेटी (ईटीसी) ने रिजर्व डे पर अतिरिक्त खेलने के समय के प्रावधान को दो घंटे के मूल प्रावधान से बढ़ाकर चार घंटे कर दिया है (खेल की शर्तों के खंड 13।7।3), यदि मैच को पूरा करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है और एक परिणाम प्राप्त करें।’

फाइनल के लिए नॉकआउट चरण में एक मैच बनाने के लिए प्रति पक्ष 10 ओवरों की आवश्यकता होती है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘यह ध्यान दिया जा सकता है कि नॉकआउट चरण में एक मैच बनाने के लिए प्रति पक्ष 10 ओवरों की आवश्यकता होती है और निर्धारित मैच के दिन मैच को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, ओवरों में किसी भी आवश्यक कमी के साथ।’

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया, ‘केवल अगर मैच के गठन के लिए आवश्यक ओवरों की न्यूनतम संख्या रविवार को नहीं फेंकी जा सकती तो मैच रिजर्व डे में जाएगा। रिजर्व डे पर खेल स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजे) से शुरू होगा और निर्धारित मैच के दिन से आगे बढ़ेगा।’

किसी भी कीमत पर मैच पूरा नहीं हुआ तो पाकिस्तान व इंग्लैंड बनेंगे संयुक्त विजेता

रविवार को होने वाले मैच के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है, जबकि सोमवार को मैच पूरा होने के लिए अतिरिक्त चार घंटे का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। मैच के अंत में स्कोर बराबर होने पर एक सुपर ओवर खेला जाएगा और अगर मौसम में हस्तक्षेप होता है और सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाता, तो पाकिस्तान और इंग्लैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।