Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश संकट : किशनगंज में सीमा पर हजारों बांग्लादेशी पहुंचे, भारत से मांग रहे शरण

Social Share

किशनगंज, 8 अगस्त। बांग्लादेश में तख्तापलट के साथ जारी हिंसा और उपद्रव के बीच बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उसी क्रम में बिहार के किशनगंज जिले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गलगलिया में बांग्लादेश की सीमा पर हजारों बांग्लादेशी नागरिक आकर भारत से शरण मांग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की छोटी सीमा किशनगंज से जुड़ी हुई है। वहीं बांग्लादेशी नागरिकों के सीमा पर जमा होने की सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कमांडेंट अजय शुक्ल, इस्लामपुर थाने की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और हालत का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने बीजीबी के सहयोग से सभी नागरिकों को वापस उनके गांव भेज दिया है।

दो अन्य बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई – बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल ने एक प्रेस विज्ञप्ति यह भी जानकारी दी कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो अन्य बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई। जहां अधिकारियों और जवानों द्वारा समझा-बुझाकर सभी को वापस भेज दिया गया है। बीएसएफ ने बताया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा पर सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार हैं।’

Exit mobile version