Site icon Revoi.in

लखनऊ में इस बार दिखेगा यूपी विधानसभा के आकार का दुर्गा पूजा पंडाल

Social Share

लखनऊ, 8 अक्टूबर (पीटीआई)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस बार लखनऊ में यूपी विधानसभा के आकार में एक दुर्गा पंडाल तैयार किया जा रहा है। यूपी राज्य विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने पर रवींद्र पल्ली दुर्गा पूजा समिति ने यह पहल की है। नवरात्रि पर श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए ये भव्य पंडाल जल्द ही तैयार हो जाएगा, जो लखनऊ के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

रवींद्र पल्ली दुर्गा पूजा समिति के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘ इस बार पूजा पंडाल को विधानसभा का आकार देकर हमने अपने प्रदेश को सम्मान दिया है क्योंकि विधानसभा के 100 साल पूरे हो रहे हैं। पंडाल के अंदर देशभक्तों के, हमारे शहीदों के फोटोज रहेंगे, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई है।’ विधानसभा की प्रतिकृति का बाहरी भाग लकड़ी के खंभों से बनाया जा रहा है जबकि आंतरिक भाग में महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी।

समिति की अन्य महिला पदाधिकारी  ने बताया, ‘पूजा पंडाल में वुडन वर्क बहुत अच्छी तरीके से किया जाएगा और फाइबर्स के कुछ कटिंग्स करके थर्माकोल और सोला का जो काम होता है, जो बंगाली कलाकर करते हैं। ये कलाकार कोलकाता से आते हैं तो सोला को बहुत अच्छी तरह से काटकर सेट करते हैं। विशेष रूप से जो डायमंड हैं, जो बहुत कीमती नहीं होते हैं, लेकिन डेकोरेटिव होते हैं, उन्हें मंगाकर उनका डेकोरेशन किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘बस पांच-छह दिन और रह गए हैं, पंडाल पूरे हो जाएंगे, फिर उनका लुक ही अलग हो जाएगा और फिर उसके बाद विधानसभा जैसे हमारी विधानसभा है, लखनऊ में वैसा ही प्रारूप यहां पर बनकर तैयार रहेगा।’