Site icon hindi.revoi.in

यह धक्का 2023 में कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा : सतीश पूनियां

Social Share

जयपुर, 16 फरवरी। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि राज्य में युवाओं की आवाज उठाते समय उन्हें जो धक्का दिया गया हैं, यह वर्ष 2023 में कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा।

सतीश पूनियां ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किये गये उनके नेतृत्व में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान गिरने से उनके पैर में चोट लगने के बाद यह बात कही। उन्होंने प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट कर कहा कि यही धक्का 2023 में कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा।

उन्होंने कहा कि अंतिम न्याय तक प्रदेश भाजपा लड़ाई जारी रहेगी और रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर हम लोग अंतिम दम तक लड़ेंगे, ना रुकने वाले हैं और ना झुकने वाले हैं। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर तथा भाजपा के कई विधायक एवं अन्य पार्टी नेताओं ने डा पूनियां से सुबह मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

सतीश पूनियां अपने जयपुर स्थित जनसंवाद केन्द्र पर किसानों और युवाओं से मुलाकात कर जनसुनवाई की और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उनकी कुशलक्षेम पूछने पहुंचे पार्टी कार्यकार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर डा पूनियां ने कहा “आज निवास पर पधार कर आप लोग जो मेरा हौसला अफजाई कर रहे हो निश्चित ही आपका यह आशीर्वाद मुझे प्रदेश के नौजवानों के हितों के लिए लड़ने की नई प्रेरणा देगा।”

उधर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाते हुए कहा कि डा पूनियां को सरकार की शह पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह गिराना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार की यह तानाशाही और ओछी मानसिकता कांग्रेस के पतन का कारण बनेगी।

Exit mobile version