Site icon Revoi.in

राहुल गांधी के सपोर्ट में आया ये बॉलीवुड एक्टर, कहा- कांग्रेस प्रवक्ता बना दे तो…

Social Share

मुंबई, 5 मई। राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। राहुल के पार्टी में शामिल होने पर बीजेपी नेता कई सवाल खड़े कर चुके हैं। बीजेपी नेताओं के रवैये पर अभिनेता कमाल आर. खान भड़क गए हैं। KRK ने कहा कि मुझे दो दिन के लिए कांग्रेस का प्रवक्ता बना दिए जाए तो मैं बीजेपी को पाठ पढ़ा दूंगा।

अभिनेता कमाल आर. खान ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं कांग्रेस पार्टी का नेता तो नहीं हूं, लेकिन मैं सभी भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अगर राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे तो दिक्कत क्या है? अगर उन्होंने कोई पार्टी की तो आप सभी को उसे गाली देना का अधिकार है? कांग्रेस अगर मुझे दो दिन के लिए प्रवक्ता बना दे तो मैं भाजपा नेताओं को सबक सिखा दूंगा।”

कमाल आर. खान के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गिरीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई बन जाओ प्रवक्ता, हमें बचा लो।’ गौरब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिंदगी में पहली बार मैं आपकी बात से सहमत हूं।’ तन्मय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैंने आपसे पहले ही कहा था कि आप कांग्रेस या सपा के टिकट पर देवबंद से चुनाव लड़ लो।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘आप ऐसा कभी भी कर सकते हैं, इस टॉपिक पर एक वीडियो बनाएं, किसी ने भी आपको कभी रोका थोड़ी है।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर कांग्रेस का प्रवक्ता बन जाओगे, कसम से मजा आ जायेगा।’ ऋषभ नाम के यूजर आईडी से KRK को जवाब देते हुए लिखा गया कि ‘कांग्रेस को तुम्हें अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।’

उपेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना लिख दिया है तो राहुल गांधी और कांग्रेस को टैग भी कर देते, मेरा निवेदन है कि इन्हें कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में शामिल किए जाए।’ शंकर गुरु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सच में, कांग्रेस द्वारा बीजेपी को सबक सिखाये जाने की जरूरत है।’ शुभम राठी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पार्टी किए, वो हमारी समस्या नहीं है लेकिन नेपाल में चीनी राजदूत के साथ पार्टी करना हमारी असली समस्या है।’

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह किसी पब में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि राहुल गांधी अपनी एक महिला मित्र की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं। शादी में जाना कोई गलत बात नहीं है।