दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है। नारायणपुर और दंतेवाड़ा से सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम काररवाई में शामिल है और बताया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं।
मुठभेड़ स्थल से एके-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद
छत्तीसगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकें शांत होने के बाद नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी बताया, ‘मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।’
इसके पूर्व गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। गत एक अक्टूबर को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा मिट्टी के रास्ते के नीचे लगाए गए तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए थे।
अधिकारी ने बताया कि पांच-पांच किलो वजनी आईईडी कस्तूरमेटा-मोहंदी गांव मार्ग पर होकपड़ गांव के पास तब बरामद किए गए, जब जिला बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन की संयुक्त टीम गश्त पर थीं।