Site icon hindi.revoi.in

ताइवान में 24 घंटे के भीतर भूकम्प का तीसरा शक्तिशाली झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 आंकी गई

Social Share

ताइपे सिटी, 18 सितम्बर। ताइवान में रविवार को फिर भूकम्प का तेज झटका महसूस किया गया। 24 घंटे के भीतर महसूस किए गए भूकम्प के तीसरे शक्तिशाली झटके से कम से कम एक इमारत ध्वस्त हो गई और उसके मलबे में कई लोग दब गए। एक स्टेशन पर यात्री ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

चिशांग शहर के पास सतह से महज 7 किलोमीटर नीचे था भूकम्प का केंद्र

ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। वस्तुतः द्वीपीय देश के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में महसूस किए जा रहे दर्जनों झटकों में यह सबसे शक्तिशाली था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 आंकी गई। इसी इलाके में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि भूकम्प की वजह से युली शहर के नजदीक एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि ऊपरी दो मंजिल ध्वस्त होने के बाद मलबा तंग सड़क पर आकर गिरा, इसकी वजह के बिजली के तार भी टूट गए।समाचार एजेंसी के मुताबिक राहत एवं बचाव कर्मचारियों ने मलबे में फंसे चार लोगों को निकाल लिया है।

एक पुल ध्वस्त, यात्री ट्रेन के कुछ डिब्ले पटरी से उतरे

समाचार एजेंसी ने बताया कि युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना में एक या अधिक वाहनों के पुल से गिरने की आशंका है। इसी क्रम में एजेंसी ने रेलवे प्रशासन के हवाले से बताया कि युली और भूकंप के केंद्र चिशांग के बीच फुली शहर के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के ऊपर बनी छतरी गिरने से वहां खड़ी एक ट्रेन के तीन डिब्बे एक ओर झुक गए। भूकंप के झटके उत्तर स्थित ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए।

जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की, बाद में वापस लिया

इस बीच जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान के नजदीक दक्षिण जापान के कई द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

Exit mobile version