Site icon hindi.revoi.in

भारत व न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एक दिनी भी बारिश की भेंट चढ़ा, मेजबानों ने 1-0 से जीती सीरीज

Social Share

क्राइस्टचर्च, 30 नवम्बर। आशंकाओं के अनुरूप यहां हेगली ओवल ग्राउंड पर भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा और बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच भी बीच में ही रद घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इसके पूर्व भारत ने बारिश से बाधित टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी।

बारिश के कारण जब खेल रुका तो भारत के 219 रनों के जवाब में कीवियों ने 18 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन बना लिए थे। फिलहाल लगातार हो रही बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने लंबे समय तक इंतजार के बाद गेम को रद करने का एलान किया। गत 27 नवम्बर को हैमिल्टन में सीरीज का दूसरा वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

दो ओवर का खेल और हो जाता तो कीवियों की जीत तय थी

आसान लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (57 रन, 54 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। बारिश की बाधा के दौरान डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने खाता नहीं खोला था। हालांकि खेल रुका तो डकवर्थ/लुइस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रनों से आगे चल रही थी, लेकिन मैच के परिणाम के लिए कम से कम 20 ओवरों का पूरा होना जरूरी था।

219 पर सिमट गई थी भारतीय पारी, सुंदर का अर्धशतक

इसके पूर्व भारतीय बल्लेबाज नम मौसम में कीवी गेंदबाजों का बखूबी सामना नहीं कर सके और 47.3 ओवरों में ही सभी बल्लेबाज लौट गए। डेरिल मिचेल (3-25), एडम मिल्ने (3-57) व टिम साउदी (2-46) के सामने वॉशिंगटन सुंदर (51 रन, 64 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर (49 रन, 81 गेंद, आठ चौके) के अलावा सिर्फ कप्तान शिखर धवन (28 रन, 45 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके।

स्कोर कार्ड

कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने ऑकलैंड में नाबाद 145 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Exit mobile version