क्राइस्टचर्च, 30 नवम्बर। आशंकाओं के अनुरूप यहां हेगली ओवल ग्राउंड पर भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा और बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच भी बीच में ही रद घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इसके पूर्व भारत ने बारिश से बाधित टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी।
Player of the Sterling Reserve ODI Series – @Tomlatham2 #NZvIND pic.twitter.com/KtyN2FAuv4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 30, 2022
बारिश के कारण जब खेल रुका तो भारत के 219 रनों के जवाब में कीवियों ने 18 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन बना लिए थे। फिलहाल लगातार हो रही बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने लंबे समय तक इंतजार के बाद गेम को रद करने का एलान किया। गत 27 नवम्बर को हैमिल्टन में सीरीज का दूसरा वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।
दो ओवर का खेल और हो जाता तो कीवियों की जीत तय थी
आसान लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (57 रन, 54 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। बारिश की बाधा के दौरान डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने खाता नहीं खोला था। हालांकि खेल रुका तो डकवर्थ/लुइस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रनों से आगे चल रही थी, लेकिन मैच के परिणाम के लिए कम से कम 20 ओवरों का पूरा होना जरूरी था।
219 पर सिमट गई थी भारतीय पारी, सुंदर का अर्धशतक
कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने ऑकलैंड में नाबाद 145 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।