Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में आज शपथ लेंगे ये दस चेहरे, ‘आप’ ने दोबारा MLA बने सिर्फ 2 नेताओं को दी कैबिनेट में जगह

Social Share

चंडीगढ़, 19 मार्च। पंजाब की भगवंत मान सरकार में आज मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है। राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित राजभवन में 10 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेता पहुंचने लगे हैं। नए मंत्रियों को सुबह 11 बजे राजभवन में नवनिर्मित गुरु नानक आडिटोरियम में शपथ दिलाई जाएगी। काफी संख्‍या में आप के नेता भी समरोह में पहुंचे हैं। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कन्‍वीनर व दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।

भगवंत मान के मंत्रिमंडल में केवल एक ही महिला को शामिल किया जा रहा है। दिडबा से जीत कर आए हरपाल सिंह चीमा, मलोट से जीत कर आईं डा. बलजीत कौर, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर, अजनाला से गुरमीत सिंह धालीवाल, पट्टी से जीते लाल जीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिंपा, मानसा से डा. विजय सिंगला , बोआ से जीते लालचंद कटारुचक , आनंदपुर साहिब से जीेते हरजोत सिंह बैंस मंत्री पद की शपथ लेंगे।

दूसरी ओर, मंत्रिमंडल में पुराने नाम शामिल न किए जाने से राजनीतिक जानकार थोड़े हैरान हैं। जिन नामों को लेकर चर्चा चल रही थी उनमें से ज्‍यदातार नाम शामिल नहीं हैं। अमन अरोड़ा मंत्री बनाना तय माना जा रहा था लेकिन उन्हें भी केबिनेट में मौका नहीं दिया।

भगवंत मान के मंत्रिमंडल में मालवा से पांच, माझा क्षेत्र से चार और दोआबा से एक को मंत्री बनाया गया है। यदि जातीय समीकरणों की बात करें तो भगवंत मान के अलावा चार और जट सिखों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जबकि चार ही दलित कैबिनेट में जगह पा गए हैं और दो हिंदू वर्ग से भी लिए गए हैं। पंजाब विधानसभा की 117 सीटें हैं ऐसे में 15 फ़ीसदी विधायकों को कैबिनेट में लिया जा सकता है मुख्यमंत्री के अलावा 17 विधायक मंत्री बन सकते हैं।

Exit mobile version