Site icon hindi.revoi.in

रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों का हुआ फिटनेस टेस्ट, जानिए कौन-कौन हुआ पास

Social Share

नई दिल्ली, 1 सितंबर। टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इस दौरान सभी की नजरें रोहित शर्मा पर टिकी हुई थी। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा ने बिना किसी परेशानी के इस फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। उनके साथ-साथ शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा जैसे प्लेयर्स भी इस फिटनेस टेस्ट को पास करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते हैं रोहित शर्मा

आपको बता दें कि 30 और 31 अगस्त को सभी खिलाड़ियों के टेस्ट हुए। दरअसल हाल ही में BCCI ने हाल ही में खिलाड़ियों की फिटनेस को जांचने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ ही ब्रॉन्को टेस्ट को भी शामिल किया था। फिलहाल ये साफ नहीं है कि इन खिलाड़ियों का ब्रॉन्को टेस्ट हुआ या नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट जरूर हुआ और उसमें सब पास भी हो गए। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद रोहित के पास फिलहाल कोई असाइनमेंट नहीं है, लेकिन वो अक्टूबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों ने भी पास किया फिटनेस टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन अन्य खिलाड़ियों ने बिना किसी समस्या के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस फिटनेस टेस्ट को पास किया उनमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। जायसवाल और वॉशिंगटन दोनों एशिया कप के लिए स्टैंडबाई प्लेयर्स की लिस्ट में हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

एशिया कप के लिए शुभमन गिल को बनाया गया है टीम इंडिया का उपकप्तान

आपको बता दें कि शुभमन गिल के लिए ये फिटनेस टेस्ट बहुत जरूरी था। गिल बुखार की वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए थे। वहां उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वह 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Exit mobile version