Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड के पाठ्क्रम में वीर सावरकर समेत इन महापुरुषों को किया गया शामिल

Social Share

लखनऊ, 23 जून। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब 10वीं व 12वीं के छात्रों को विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर समेत करीब  50 महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा  पाठ्यक्रम में कई दलित महापुरुषों के नाम भी जोड़े गए हैं।

जिन महापुरुषों की जीवन गाथा छात्रों को पढ़ाई जाएगी, उनमें से प्रमुख रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब व कई दलित महापुरुषों के नाम शामिल हैं।

सपा ने पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर साधा निशाना

वहीं UP Board के सिलेबस में हुए इस बड़े बदलाव पर सपा ने सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने सावरकर को लेकर कहा कि उन्होंनें अग्रेजों से माफी मांगी थी। इनका नाम पाठ्यक्रम में शामिल करके सरकार ने हजारों क्रांतिकारियों का अपमान किया है। इस फैसले पर सरकार फिर से विचार करे। उन्होंने वीर सावरकर पर मुखबिरी का आरोप लगाया।

Exit mobile version