Site icon hindi.revoi.in

यूपी निकाय चुनाव की मतगणना से इन सरकारी कर्मचारियों को मिली छूट, सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी

Social Share

प्रयागराज, 1 मई। यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में चार मई और 11 मई को कराए जाए्ंगे। दोनों चरणों की गिनती एक साथ 13 मई को होगी। मतदान और मतगणना के लिए सरकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग चल रही है। इस दौरान कुछ सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। इन लोगों को मतगणना की ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है।

14 मई को होनी है यूपीपीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा

दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 14 मई को पीसीएस 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया है। हजारों सरकारी कर्मचारियों ने भी परीक्षा के लिए आवेदन भरा है। 13 को मतगणना और 14 को परीक्षा के कारण इन कर्मचारियों ने मतगणना से मुक्त रखने का अनुरोध अपने जिलाधिकारियों से किया है।

आयोग के सचिव विनोद कुमार गौड़ ने इसी अनुरोध को देखते हुए सभी डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को 51 जिलों में दो पालियों में पूर्वाह्न 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक होनी है। गौरतलब है कि पीसीएस के लिए कुल 567657 (392733 पुरुष व 174924 महिला) अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

लोक सेवा आयोग ने जिलाधिकारियों को भेजा अनुरोध पत्र

सचिव के अनुसार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले बहुत से सरकारी सेवकों ने आयोग कार्यालय में प्रार्थना पत्र भेजा है। वे मांग कर रहे हैं कि उनकी ड्यूटी 13 मई को नगर निकाय मतगणना में सुदूर जनपदों में लगी होने के कारण ड्यूटी के बाद अपने गृह जनपद अथवा निकट जनपद में जहां परीक्षा केंद्र आवंटित है, परीक्षा में सम्मिलित होना संभव नहीं होगा। इससे उनकी परीक्षा छूट सकती है। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र सहित अनुक्रमांक आवंटित किए जा चुके हैं। इससे केंद्र परिवर्तन संभव नहीं है। ऐसे में डीएम से अनुरोध किया है कि पीसीएस 2023 में सम्मिलित हो रहे सरकारी सेवकों को मतगणना ड्यूटी से मुक्त रखा जाए ताकि वे समय से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

इन 51 जिलों में होनी है प्रारंभिक परीक्षा

पीसीएस 2023 प्री आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बलिया, बदायूं, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), गोंडा, हापुड़, हरदोई, इटावा, जौनपुर, झांसी, ज्योतिबाफुले नगर, कानपुर नगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, वाराणसी एवं उन्नाव में होनी है।

Exit mobile version