नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल आयोजनों में एक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। इस बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह में दिलचस्पी रखने वाले खेल प्रशंसकों के लिए झटका लगने वाली खबर यह है कि विश्व कप का उद्घाटन समारोह नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने मंगलवार की रात यह जानकारी दी। हालांकि, BCCI की ओर ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड ने सभी कार्यक्रमों की पहले से ही तैयारी कर ली है। मेजबान होने के नाते भारत इसके प्रचार और तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में विश्व कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी का नहीं होना कुछ अटपटा लग रहा है।
The CWC 23 Captains Gather To Discuss The Chase for Greatest Glory. 🏆
Watch as they speak to #RaviShastri & #EoinMorgan about their team's plans for the ICC Men's Cricket World Cup.Don't miss the chatter LIVE at 2.30 PM tomorrow, on the Star Sports social media handles! pic.twitter.com/RzR0lis4E4
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 3, 2023
4 अक्टूबर को होनी थी ओपनिंग सेरेमनी, अब सिर्फ कैप्टंस डे परेड होगी
विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था। फिलहाल अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके हिसाब से बुधवार को कैप्टंस डे परेड होगी। इस दौरान विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे।
5 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले
विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। ये दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी और मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर खिताबी जीत हासिल की ती। वहीं, 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया के मैचों का पूरा कार्यक्रम
- 8 अक्टूबर : बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)।
- 11 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)।
- 14 अक्टूबर : बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)।
- 19 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश (पुणे)।
- 22 अक्टूबर : बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)।
- 29 अक्टूबर : बनाम इंग्लैंड बनाम (लखनऊ)।
- 2 नवम्बर : बनाम श्रीलंका (मुंबई)।
- 5 नवम्बर : बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)।
- 12 नवम्बर : बनाम नीदरलैंड्स (बेंगलुरु।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर।