Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट का उद्घाटन समारोह नहीं होगा, रणवीर और अरिजीत समेत कई सितारे करने वाले थे परफॉर्म

Social Share

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल आयोजनों में एक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। इस बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह में दिलचस्पी रखने वाले खेल प्रशंसकों के लिए झटका लगने वाली खबर यह है कि विश्व कप का उद्घाटन समारोह नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने मंगलवार की रात यह जानकारी दी। हालांकि, BCCI की ओर ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि बोर्ड ने सभी कार्यक्रमों की पहले से ही तैयारी कर ली है। मेजबान होने के नाते भारत इसके प्रचार और तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में विश्व कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी का नहीं होना कुछ अटपटा लग रहा है।

4 अक्टूबर को होनी थी ओपनिंग सेरेमनी, अब सिर्फ कैप्टंस डे परेड होगी

विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था। फिलहाल अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके हिसाब से बुधवार को कैप्टंस डे परेड होगी। इस दौरान विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे।

5 अक्टूबर से शुरू होंगे मुकाबले

विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। ये दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी और मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर खिताबी जीत हासिल की ती। वहीं, 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाएगा।

टीम इंडिया के मैचों का पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर।

Exit mobile version