Site icon hindi.revoi.in

Twitter की पॉलिसी में नहीं हुआ कोई बदलाव, एलन मस्क ने अब खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Social Share

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के हाथों में है. उनकी इस सफलता के लिए उन्हें कई लोगों से बधाई संदेश मिला, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं उनके स्टेटमेंट में ये भी दावा किया गया था कि एलन के टेकओवर के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर कर दिया जाएगा। इसकी सफाई देते हुए अब मस्क ने खुद ट्वीट कर दिया है।

एलन मस्क ने साफ तौर पर लिखा है कि अभी तक ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले ट्विटर ने भी इसे फेक स्टेटमेंट बताया था। मस्क के हाथों में कमान आते ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर पॉलिसी में भी कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, अब इसे लेकर खुद मस्क ने तस्वीर साफ कर दी है।

एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्रंप के नाम से एक स्टेटमेंट सामने आया। इस स्टेटमेंट में एलन मस्क को ट्विटर संभालने की बधाई दी गई थी। साथ ही लिखा गया था- “मुझे ट्विटर मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया है कि मेरा अकाउंट फिर से रिस्टोर किया जा रहा है। सोमवार तक ये फिर से एक्टिव हो जाएगा। देखते हैं क्या होता है।”

ट्विटर मालिक बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाल दिया। पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया गया। इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सेगल भी शामिल हैं। बता दें, इसी साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदा है।

Exit mobile version