वाराणसी, 5 जून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन से रविवार की सुबह वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने धनबाद जंक्शन से फीरोजपुर कैंटोमेंट जा रही गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना दी।
ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही स्टार्टर सिग्नल पार कर चुकी ट्रेन को रोक दिया गया। आनन-फानन में पहुंची जीआरपी टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने ट्रेन की बोगियों की
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर कैंट रेलवे स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई, उसी वक्त स्टार्टर सिग्नल पार करने के तुरंत बाद गाड़ी के लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के वॉकी टॉकी पर गाड़ी के एसएलआर में बम होने को सूचना मिली। आनन फानन में ट्रेन को रोक दिया गया।
इसके बाद एएससी, एडिश्नल एसएस, इन्स्पेक्टर आरपीएफ, जीआरपी, बीडीएस मिर्जापुर की टीम, एसआईबी वाराणसी और एलआईयू टीम द्वारा पूरी गाड़ी को चेक किया गया। गाड़ी के अंदर कोई बम या संदिग्ध व्यक्ति वस्तु नहीं मिली। लगभग सवा आठ बजे तक चले संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बम या कोई संदिग्ध वस्तु न होने की तसल्ली के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर में वाराणसी आएंगे। अपने छह घंटे के काशी ठहराव में वह पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तनीक दर्शन-पूजन करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद देर शाम यहां से लखनऊ जाएंगे।