नई दिल्ली, 4 जून। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आगामी एक जुलाई से बढ़ने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार एक जुलाई से महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है।
केंद्र ने मुहर लगाई तो डीए अब हो जाएगा 39 फीसदी
दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है। एआईसीपीआई सूचकांक में मार्च, 2022 में उछाल आई थी, जिसके बाद यह तय है कि सरकार तीन नहीं बल्कि पांच फीसदी महंगाई भत्ता (डीएम) बढ़ा सकती है। अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा।
एआईसीपीआई सूचकांक में बढ़ोतरी से अच्छे संकेत
इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट जरूर देखी गई थी, लेकिन इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया। अब अप्रैल का भी आंकड़ा सामने आ गया है। अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है। इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है यानी अब मई और जून का डेटा 127 के पार होता है तो डीए पांच फीसदी तक बढ़ सकता है।