उधगमंडलम, 15 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणापत्र में गरीबों के लिए कुछ नहीं है लेकिन बातें 2036 का ओलंपिक आयोजित कराने की हो रही हैं। राहुल ने नीलगिरी जिले में अपने दौरे के दौरान केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।
केरल के वायनाड के लिए प्रस्थान करने से पहले यहां थलूर में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान राहुल ने पूछा, ” गरीबों के लिए भाजपा की क्या नीति है?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में युवाओं और महिलाओं सहित सभी तबके के लोगों के लिए नीतियां हैं।
राहुल ने कहा, ”लेकिन भाजपा का चुनावी घोषणापत्र 2036 में ओलंपिक कराने की बातें करता है।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भाजपा का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें ‘विकसित भारत’ के उनके दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है।