नई दिल्ली, 11 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को झटका देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है। बीसीसीआई के नजदीकी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है।
यूएई या श्रीलंका में अपने मैचों का आयोजन चाहता है भारत
सूत्रों का यह भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बीसीसीआई ऐसी मांग भी करने जा रहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हो और इसके कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या श्रीलंका में कराए जाएं। उल्लेखनीय है कि इसी हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान ने पिछले वर्ष एशिया कप की मेजबानी की थी, जब भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
गत वर्ष पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर की थी एशिया कप की मेजबानी
उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के साथ ही पाकिस्तान 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट कैलेंडर में वापसी कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान ने आईसीसी को टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल भी सौंप दिया है, जिसमें भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं। लेकिन बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम की यात्रा के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वैसे भारत व पाकिस्तान की बात करें तो अंतिम बार दोनों टीमों ने 2012-13 में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। लेकिन भारत ने 2007 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है, जब दोनों टीमें भारतीय सरजमीं पर आपस में भिड़ी थीं।
भारतीय टीम आएगी तो हम द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार – PCB अध्यक्ष
इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि यदि भारत अगले वर्ष आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा तो पीसीबी उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के तैयार है। नकवी से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हालिया साक्षात्कार के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रशंसा की थी।
दोनों पड़ोसी देशों का विदेश में टेस्ट सीरीज खेलना ‘शानदार’ होगा
नकवी ने कहा, “देखिए, यदि इस संबंध में कोई विकल्प आता है तो हम उस पर विचार करेंगे। दोनों पड़ोसी देशों का विदेश में टेस्ट सीरीज खेलना ‘शानदार’ होगा। लेकिन अभी हमारा लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना है और पहले भारत को टूर्नामेंट के लिए आने देना है। फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी तक कोई समय उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमारी टीम का यात्रा कार्यक्रम तय हो चुका है। एक बार वे पहले यहां आ जाएं तो जब भी कोई प्रस्ताव हमारे सामने आएगा, हम उस पर विचार कर सकते हैं।’
पीसीबी का रवैया पड़ सकता है भारी
फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी और उसकी तैयारियों को लेकर पीसीबी का एकतरफा रवैया उसी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पीसीबी ने अपनी ओर से तो टूर्नामेंट को लेकर कुछ तैयारियां कर ली हैं और बाकी तैयारियां जारी हैं। लेकिन उसने ICC, भारत और बाकी सदस्य देशों के साथ कोई चर्चा नहीं की है। इसका बड़ा उदाहरण यह है कि PCB ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और बाकी एसोसिएट देशों मंजूरी के लिए भेज दिया है, लेकिन आगे आकर आईसीसी या किसी भी देश से बात नहीं की।
पीसीबी का कोई अधिकारी फाइनल देखने बारबेडोस नहीं गया था
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में PCB के पास आईसीसी अधिकारियों से बात करने का अच्छा मौका था, लेकिन कोई भी पीसीबी अधिकारी फाइनल देखने बारबेडोस नहीं पहुंचा। यदि पीसीबी आधिकारी वहां पहुंचते तो ICC के साथ-साथ BCCI और दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों से भी बात करने का अच्छा मौका रहता, लेकिन उस वक्त भी पीसीबी ने ढीला रवैया अपनाया।