Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : सीट शेयरिंग पर MVA में अब तक सहमति नहीं, उद्धव ठाकरे की कांग्रेस-शरद पवार को नसीहत

Social Share

मुंबई, 18 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दौर की बातचीत के बावजूद अब तक सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP- शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को नसीहत देते हुए कहा है कि सहयोगियों के बीच सौदेबाजी को बातचीत टूटने के बिंदु तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी सीट शेयरिंग – उद्धव

सीटों के बंटवारे पर उद्धव ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि जब एक से अधिक दल गठबंधन के रूप में एक साथ आते हैं तो सीट बंटवारे को लेकर संघर्ष होगा। लेकिन यह समझना आवश्यक है कि इसे तब तक नहीं खींचा जा सकता, जब तक कि यह टूट न जाए। हालांकि, मुझे लगता है कि अभी ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। जब मैं इसके बारे में सुनूंगा तो इस पर बोलूंगा। हम एक या दो दिन में अपनी सीट बंटवारे की बातचीत पूरी कर लेंगे। ज्यादा से ज्यादा कल तक, क्योंकि यह अंतिम चरण में पहुंच गया है।’

कांग्रेस को सीट देने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, ‘लोकसभा में हमने न केवल अमरावती और रामटेक सीट बल्कि कोल्हापुर भी कांग्रेस को दी थी। हम सभी अलग-अलग पार्टियां हैं और अब तक एक दूसरे में विलय नहीं हुए हैं। स्वाभाविक है कि हम अब तक एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे। लोकसभा में सीटें कम थीं, लेकिन विधानसभा में सीटें बहुत हैं। इसलिए, मुख्य रूप से चर्चा अधिक होगी।

एमवीए सरकार की सत्ता में वापसी का जताया भरोसा

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘आज चार नेता यूबीटी सेना में शामिल हुए हैं। इसी कड़ी में राजन तेली ने, जो कुछ समय से दिशाहीन हो गए थे, आज घर वापसी की है, राज्य में अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि एमवीए सरकार फिर से सत्ता में आएगी। कोकण और शिवसेना अविभाज्य हैं। कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। हम आगामी विधानसभा चुनावों में यह दिखाएंगे।

Exit mobile version