Site icon hindi.revoi.in

सपा-कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं, राहुल की यात्रा से दूर रहेंगे अखिलेश

Social Share

लखनऊ, 20 फरवरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। यही वजह रही कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अमेठी की यात्रा में शामिल नहीं हुए और रायबरेली में भी वह दूर ही रहेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में है। यूपी में कांग्रेस के पुराने किले अमेठी या रायबरेली में इस यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने की संभावनाएं थीं। खुद अखिलेश ने भी कहा था कि वह रायबरेली या अमेठी में इस यात्रा में शामिल होंगे। लेकिन सीट बंटवारे पर जारी रार के बीच अब अखिलेश यादव के इस यात्रा में शामिल होने पर सस्पेंस गहरा गया है।

अखिलेश यादव अमेठी में इस यात्रा का अंग नहीं बने। अब सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव रायबरेली में भी इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे। ऐसा इसलिए भी है कि अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही दो टूक कह दिया था कि यदि कांग्रेस के साथ गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी के साथ रायबरेली की यात्रा में शामिल नहीं होंगे।

अखिलेश की पार्टी ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का फाइनल ऑफर भी दे दिया था। कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक बातचीत हुई, लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई।

Exit mobile version