नई दिल्ली, 10 मई। देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का मसला सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि पार्टी का आंतरिक चुनाव एक बार फिर टल गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सोच है कि कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना ठीक नहीं होगा, लिहाजा इसे कोरोना संक्रमण से उबरने तक टाल दिया गया। पिछले वर्ष अगस्त से यह तीसरा अवसर है, जब पार्टी अध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आगामी 23 जून को चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इसका अन्य सदस्यों ने विरोध कर दिया। कार्यसमिति सदस्यों का कहना था कि कोरोना से उबरने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति ने सामूहिक तौर पर फैसला किया है कि मौजूदा परिस्थिति में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा, लिहाजा जून में प्रस्तावित चुनाव आगे बढ़ाएं जाएं। परिस्थिति को देखकर आगे फिर से तारीख तय की जाएगी।
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कई बार मान-मनौव्वल के बावजूद वह दोबारा यह पद लेने को तैयार नहीं हुए। अंततः उनकी मां सोनिया गांधी को अनिच्छा के बावजूद पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया, जो राहुल के पहले भी अध्यक्ष पद संभाल चुकी थीं।
देखा जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बगावती तेवर दर्शा चुके हैं। ऐसे में सोनिया के सामने ही सबसे बड़ा धर्मसंकट है कि वह गांधी परिवार से हटकर पार्टी के किसी अन्य नेता को अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में सोचें अथवा नहीं।