Site icon hindi.revoi.in

फिर लगा महंगाई का झटका! माह की पहली तारीख को घरेलू LPG सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा

Social Share

नई दिल्ली, 1 सितंबर। सितंबर माह की पहली तारीख की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की और बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बता दें कि आज एक सितंबर से गैर सब्सिडी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है। इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा था। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

अब 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर दिल्ली-मुंबई में 884.5 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये बिक रहा है। इससे पहले सिलेंडर क्रमश: 859.5 रुपये, 886 रुपये और 875 रुपये बिक रहा था। घरेलू एलपीजी सिलेंडर ही नहीं, बल्कि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है।

इस साल घरेलू सिलेंडर 190 रुपये महंगा हुआ

एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 884.5 रुपये पर पहुंच गयी। साल 2021 में फरवरी में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये हो गया। इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था।

बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है। मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ग्राहकों को एक साल में 12 घरेलू सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर खपत करता है तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है।

Exit mobile version