Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने की साफ-सफाई हुई, सफाई के बाद फिर सील कर दिया गया

Social Share

वाराणसी, 20 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वुजूखाना फिर खोला गया और अधिकारियों एवं पक्षकारों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वुजूखाने व शिवलिंग के आसपास के एरिया की साफ-सफाई की गई। करीब साढ़े तीन घंटे तक सफाई के बाद वुजूखाना फिर सील कर दिया गया।

वुजूखाने व शिवलिंग के आसपास के एरिया की साफ-सफाई के दौरान वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शिवलिंग के पास करीब 44 मछलियां मिलीं, जिनमें से 37 जिंदा और 17 मछिलयां मरी पाई गईं। सभी मछिलयों को मुस्लिम पक्ष को दे दिया गया।

शिवलिंग के आसपास 17 मछलियां मरी पाई गईं

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी स्थित वुजूखाने की सफाई के लिए शनिवार की पूर्वाह्न करीब नौ बजे ताला खोला गया। इस दौरान डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर दाखिल हुए। वुजूखाने के पास काफी गंदगी थी, जिस वजह से सभी को मास्क लगाना पड़ा। वुजूखाने की सफाई के लिए तीन मशीनों से ब्लीचिंग लगाकर साफ-सफाई का कार्य शुरू हुआ। जहां पर शिवलिंग था, उसके आसपास कई सारी मछलियां थीं, जिनमें से 37 मछलियां जिंदा और 17 मरी मछलियां पाई गईं, जिन्हें मुस्लिम पक्ष को दे दिया गया।

वुजूखाने में पानी नहीं भरे जाने का सर्वसम्मत फैसला

सभी की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि आगे वुजूखाने में पानी नहीं भरा जाएगा। वुजूखाने में जिन दो टंकियों से पानी भरा जाता था, उसे बंद कर दिया गया। करीब साढ़े 12 बजे तक चले सफाई कार्य के बाद डीएम समेत सभी लोग बाहर आ गए। इसके बाद वुजूखाने को फिर सील कर दिया गया। सफाई कार्य के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। मस्जिद के अंदर वादी-प्रतिवादी व उनके अधिवक्ताओं को थोड़ी दूरी पर रहने की इजाजत दी गई।

Exit mobile version