Site icon hindi.revoi.in

विश्व के सबसे बड़े क्रूज जहाज ‘आइकॉन ऑफ द सीज’ ने मियामी बंदरगाह से शुरू की अपनी पहली यात्रा

Social Share

मियामी, 27 जनवरी। विश्व के सबसे बड़े क्रूज जहाज (जलयान) ने शनिवार को मियामी बंदरगाह से अपनी पहली यात्रा शुरू की। रॉयल कैरेबियन समूह के क्रूज जहाज ‘आइकॉन ऑफ द सीज’ उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के रास्ते अपनी पहली सात दिवसीय द्वीप-यात्रा के लिए दक्षिण फ्लोरिडा से रवाना हुआ है।

रॉयल कैरेबियन समूह के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसन लिबर्टी ने हाल में कहा था, ‘आइकॉन ऑफ द सीज 50 से अधिक वर्षों से देखे गए सपने, नए बदलाव लाने और हमारे मिशन को जीने की परिणति है, जिसका मकसद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ छुट्टियों के अनुभव को जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से प्रदान करना है।’

आइकॉन ऑफ द सीज20 डेक पर आठ हिस्सों में विभाजित

‘आइकॉन ऑफ द सीज’ को 20 डेक पर आठ हिस्सों में विभाजित किया गया है। जहाज में छह ‘वॉटरस्लाइड’, सात स्विमिंग पूल, एक आइस-स्केटिंग रिंक, एक थिएटर और 40 से अधिक रेस्तरां और बार शामिल हैं। जहाज 2,350 चालक दल के सदस्यों के साथ अधिकतम 7,600 यात्रियों को ले जा सकता है।

Exit mobile version