Site icon hindi.revoi.in

भारत – पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म, दोनों देशों के DGMO 12 मई को फिर बात करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय सेना की ओर से गत बुधवार (सात मई) को तड़के लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार ड्रोन व मिसाइल हमलों के चलते पिछले चार दिनों से मची अफरातफरी के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की शाम इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम पांच बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। उन्होंने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पहल

बताया जा रहा है कि भारत व पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है। दिलचस्प यह रहा कि विक्रम मिस्री के बयान से तनिक पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पोस्ट में यह जानकारी साझा की और दोनों देशों को इस समझदारी के लिए बधाई दी थी।

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा – भारत व पाकिस्तान के बीच पूर्ण एवं तत्काल युद्धविराम को लेकर सहमति

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर दी जानकारी

वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं, अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना।’

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित हुए संघर्षविराम के पीछे बड़ी कूटनीतिक वजह है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर बीते कई दिनों से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार बातचीत में शामिल थे। इन वार्ताओं का उद्देश्य सीमा पर बढ़ते तनाव को समाप्त कर एक शांतिपूर्ण समाधान तक पहुंचना था।

Exit mobile version