Site icon Revoi.in

यूपी बोर्ड के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, शनिवार को दोपहर 2 बजे घोषित होगा रिजल्ट

Social Share

प्रयागराज, 19 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 55 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित करेगा।

बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। एक सप्ताह पहले ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका था। लेकिन रिजल्ट घोषित करने का इंतजार हो रहा है। बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा था। हालांकि बोर्ड की ओर से 15 अप्रैल तक हलफनामा और फिर इसके एक सप्ताह बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी। यूपी बोर्ड के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब इतनी जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है

आंकड़ों पर एक नजर