Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : घरेलू टीमों का विजय अभियान थमा, KKR की दूसरी जीत में वेंकटेश व सुनील चमके, RCB घर में परास्त

Social Share

बेंगलुरु, 29 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा संस्करण में घरेलू टीमों का विजयी अभियान अंततः नौ मैचों के बाद थमा और इसका श्रेय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिला, जिसने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घर में 19 गेंदों के रहते सात विकेट से आसान शिकस्त दे दी।

विराट ने दमदार पचासे से आरसीबी को दिया था चुनौतीपूर्ण स्कोर

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने विराट कोहली के दमदार अर्धशतक (नाबाद 83 रन, 59 गेंद, चार छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

नरेन व वेंकटेश ने पलट दी मैच की तस्वीर

लेकिन सुनील नरेन (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) व  वेंकटेश अय्यर (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज कहीं ज्यादा आक्रामक साबित हुए और टीम ने 16.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

केकेआर अब सीएसके के बाद दूसरे स्थान पर

केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है और उसने राजस्थान रॉयल्स को तीसरे स्थान पर धकेल कर खुद को चेन्नई सुपर किंग्स के पीछे दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया है। तीनों टीमों के दो-दो मैचों से चार-चार अंक हैं। वहीं आरसीबी को तीन मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह सनराइजर्स हैदराबाद व पंजाब किंग्स के पीछे छठे स्थान पर पिछड़ गया है।

नरेन व फिल साल्ट ने 39 गेंदों पर कूट दिए 86 रन

अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलकतिया टीम की सलामी जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की। फिल साल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर ही 86 रनों धुआंधार भागीदारी कर दी। छह रनों के भीतर इन दोनों के लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आग उगलना शुरू किया।

वेंकटेश व श्रेयस के बीच 44 गेंदों पर 75 रनों की भागीदारी

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक हजार आईपीएल रन पूरा करने वाले वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग 44 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया। श्रेयस ने पावर हिटर रिंकू सिंह (नाबाद पांच रन) के साथ मिलकर केकेआर को मंजिल दिलाई, जिसने पहले मैच में घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था।

कोहली ने आईपीएल में खेली 52वीं अर्धशतकीय पारी

इसके पूर्व आरसीबी के लिए ओपनर विराट को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सका। हर्षित राणा (2-39) ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (आठ रन, छह गेंद, एक छक्का) को दूसरे ओवर में लौटा दिया तो आईपीएल में 52वीं अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट ने कैमरन ग्रीन (33 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग 42 गेंदों पर 65 रन जोड़े और फिर ग्लेन मैक्सवेल (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 40 रनों की भागीदारी की (3-124)।

स्कोर कार्ड

हालांकि रजत पाटीदार (3) व अनुज रावत (3) नहीं चल सके। लेकिन दिनेश कार्तिक (20 रन, आठ गेंद, तीन छक्के) संग अंतिम 15 गेंदों पर 31 रन जोड़कर विराट ने दल को 180 के पार पहुंचा दिया। यह अलग बात है कि केकेआर के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया। केकेआर के लिए राणा के अलावा आंद्रे रसेल ने भी दो विकेट लिए जबकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नरेन ने मैक्सवेल का विकेट निकाला।

आज के मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।