बेंगलुरु, 29 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा संस्करण में घरेलू टीमों का विजयी अभियान अंततः नौ मैचों के बाद थमा और इसका श्रेय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिला, जिसने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घर में 19 गेंदों के रहते सात विकेट से आसान शिकस्त दे दी।
The streak is broken! @KKRiders 💜 become the first team to register an away win in #TATAIPL 2024 👏👏
Scorecard ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#RCBvKKR pic.twitter.com/svxvtA409s
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
विराट ने दमदार पचासे से आरसीबी को दिया था चुनौतीपूर्ण स्कोर
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने विराट कोहली के दमदार अर्धशतक (नाबाद 83 रन, 59 गेंद, चार छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।
नरेन व वेंकटेश ने पलट दी मैच की तस्वीर
लेकिन सुनील नरेन (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) व वेंकटेश अय्यर (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज कहीं ज्यादा आक्रामक साबित हुए और टीम ने 16.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
What a moment to celebrate your 5️⃣0️⃣0️⃣th T20 match 👏👏
Sunil Narine receives the Player of the Match award for his breathtaking 47(22) 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/2GgjpcmEWE
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
केकेआर अब सीएसके के बाद दूसरे स्थान पर
केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है और उसने राजस्थान रॉयल्स को तीसरे स्थान पर धकेल कर खुद को चेन्नई सुपर किंग्स के पीछे दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया है। तीनों टीमों के दो-दो मैचों से चार-चार अंक हैं। वहीं आरसीबी को तीन मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह सनराइजर्स हैदराबाद व पंजाब किंग्स के पीछे छठे स्थान पर पिछड़ गया है।
A quick-fire 47 off just 22 deliveries 💥💥
An entertaining opening act from Sunil Narine comes to an end 👏👏
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/s0dNMzrL80
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
नरेन व फिल साल्ट ने 39 गेंदों पर कूट दिए 86 रन
अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलकतिया टीम की सलामी जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की। फिल साल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर ही 86 रनों धुआंधार भागीदारी कर दी। छह रनों के भीतर इन दोनों के लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर ने आग उगलना शुरू किया।
He's in super touch at the moment and he reaches a super milestone 💪
1⃣0⃣0⃣0⃣ IPL runs & counting for Venkatesh Iyer 👏👏
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/i38WjNwsL4
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
वेंकटेश व श्रेयस के बीच 44 गेंदों पर 75 रनों की भागीदारी
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक हजार आईपीएल रन पूरा करने वाले वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग 44 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया। श्रेयस ने पावर हिटर रिंकू सिंह (नाबाद पांच रन) के साथ मिलकर केकेआर को मंजिल दिलाई, जिसने पहले मैच में घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था।
Venkatesh F-IYER 🔥🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/2EeUvGTR8J
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
कोहली ने आईपीएल में खेली 52वीं अर्धशतकीय पारी
इसके पूर्व आरसीबी के लिए ओपनर विराट को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सका। हर्षित राणा (2-39) ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (आठ रन, छह गेंद, एक छक्का) को दूसरे ओवर में लौटा दिया तो आईपीएल में 52वीं अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट ने कैमरन ग्रीन (33 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग 42 गेंदों पर 65 रन जोड़े और फिर ग्लेन मैक्सवेल (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 40 रनों की भागीदारी की (3-124)।
हालांकि रजत पाटीदार (3) व अनुज रावत (3) नहीं चल सके। लेकिन दिनेश कार्तिक (20 रन, आठ गेंद, तीन छक्के) संग अंतिम 15 गेंदों पर 31 रन जोड़कर विराट ने दल को 180 के पार पहुंचा दिया। यह अलग बात है कि केकेआर के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया। केकेआर के लिए राणा के अलावा आंद्रे रसेल ने भी दो विकेट लिए जबकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नरेन ने मैक्सवेल का विकेट निकाला।
आज के मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।