Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : आलिया भट्ट को अप्रैल में ही प्रेग्नेंट बताने पर यूजर हुई थी बैन, अब बोली – सोर्स पुख्ता था

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 1 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रीसेंटली अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है। इसके साथ ही एक reddit user चर्चा में आ गई है। दरअसल इस लड़की ने आलिया भट्ट की शादी के 4 दिन बाद ही बॉलीवुड न्यूज एंड गॉसिप फोरम पर लिखा था कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं। यह बात उनके किसी दोस्त या मेकअप आर्टिस्ट की वजह से लीक हुई है।

उस पोस्ट के बाद इस यूजर को बैन कर दिया गया था। अब जब 2 महीने बाद आलिया ने खुशखबरी दी है तो यूजर की वापसी फोरम पर हो गई है। लोग उसे क्रेडिट दे रहे हैं और वह काफी खुश भी है।

reddit forum पर 18 अप्रैल को newbee forfun नाम की इस यूजर ने लिखा था, सुना है कि मिस भट्ट प्रेग्नेंट हैं। सोर्स एक असिस्टेंट है, जो कि फ्रेंड/मेकअप आर्टिस्ट है। इस पोस्ट के बाद इस यूजर को बैन कर दिया गया था। लोगों ने इस पर काफी नेगेटिव कमेंट्स किए थे। और इसे बेसिरपैर की अफवाह बताया था। अब आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर आने के बाद उस यूजर को फोरम पर अनबैन कर दिया गया है।

बोली – पता था सोर्स पुख्ता था

यूजर ने लिखा है, ‘हे गाइज, मुझे अनबैन कर दिया गया। मुझे क्रेडिट देने के लिए शुक्रिया। और कोई बात नहीं, उस वक्त ये लोगों को सच नहीं लग रहा था। लेकिन मुझे पता है कि सोर्स एकदम सही था। अब मुझसे ज्यादा मत पूछिएगा, जब कुछ सच में पता चलेगा तो मैं बता दूंगी।’

लोग इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने लिखा है, ये भी बता दो कि लड़का है अथवा लड़की। वैसे डॉक्टर्स को जेंडर्स बताने की अनुमति नहीं होती, पर शायद प्रिविलेज्ड लोगों को बता दिया जाता हो।

Exit mobile version