Site icon
hindi.revoi.in

‘बैस्टिल डे’ परेड में गूंजी ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन, विशिष्ट अतिथि पीएम मोदी ने जताया फ्रांस का आभार

Social Share
Facebook
X
Linkedin
Instagram
Telegram
Whatsapp

पेरिस, 14 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय दौरे के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राष्ट्रपति मैक्रों ने परेड में बतौर विशिष्ट अतिथि पीएम मोदी की उपस्थिति को जहां फ्रांस के लिए गर्व का क्षण बताया वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने इस आतिथ्य के लिए फ्रांस का आभार जताया।

भारत की तीनों सेनाओं के 269 सदस्यीय दल ने फ्लाईपास्टमें हिस्सा लिया

भारत की तीनों सेनाओं के 269 सदस्यीय दल ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर इस परेड में हिस्सा लेकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत, अपने सदियों पुराने मूल्यों से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के 1.4 अरब लोग एक मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे। ये संबंध और भी मजबूत हों।’

वहीं इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र। हमें 14 जुलाई की परेड में अपने सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करने पर गर्व है।’

राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच पर बैठे पीएम मोदी ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मंच से गुजरते वक्त भारत की तीनों सेनाओं के 269 सदस्यीय दल को सलामी दी। पूरी परेड के दौरान मैक्रों पीएम मोदी को पारंपरिक परेड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए दिखे।

उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है।

Exit mobile version