Site icon hindi.revoi.in

‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ समारोहों का समापन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया डाक टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को यहां 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान भारत की जीत की स्‍वर्ण जयंती पर भारतीय डाक द्वारा तैयार विशेष दिवस आवरण और स्मारक डाक टिकट जारी किया। इसके साथ ही दिसंबर, 2020 में शुरू हुए वर्षभर के ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ समारोहों का समापन भी हो गया।

16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेनाओं ने भारत के समक्ष किया था आत्मसमर्पण

स्मरण रहे कि पाकिस्तानी सशस्त्र सेनाओं के आत्मसमर्पण और उस पर भारतीय सेनाओं की निर्णायक विजय की याद में 16 दिसंबर को प्रतिवर्ष ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमीर अब्दुला खान नियाज़ी ने पूर्वी क्षेत्र में अपनी निर्णायक पराजय को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तखत किए थे।

भारत की ओर से पूर्वी क्षेत्र के भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने इन कागजात पर दस्तखत किए थे। इस आत्मसमर्पण कार्यक्रम में पूर्वी नौसैनिक कमान के फील्ड ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एन कृष्णन और पूर्वी वायुसैनिक कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एच.सी. दीवान भी उपस्थित थे।

भारतीय उप-महाद्वीप के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम की याद में जारी किया गया डाक टिकट

यह डाक टिकट भारतीय उप-महाद्वीप के इस सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम की याद में जारी किया गया है। डाक टिकट के बीचोंबीच ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ का लोगो स्थित है। इस डाक टिकट का डिजाइन भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर कुशल चंद्रशेखर ने तैयार किया है। इस डाक टिकट का चयन अक्टूबर-नवंबर 2020 में आयोजित अखिल भारतीय स्पर्धा में किया गया।

यह डाक टिकट स्पिरिट डी कोर्प्स तथा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ-साथ भारत-बांग्ला सेनाओं द्वारा प्रदर्शित एकजुटता की भावना की भी याद दिलाता है। भारतीय डाक विभाग- इंडिया पोस्ट अपनी संकल्पना के दिनों से ही ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को इसी तरह स्मरण करते हुए स्मारक टिकट जारी करता रहा है।

‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ डाक टिकट को जारी कर भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं के साहस और पेशेवरता का जश्न मना रहा है और अपने पुराने मित्र और करीबी पड़ोसी बांग्लादेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट, संचार राज्‍य मंत्री देबू सिंह चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवडे, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार, वायु सेना प्रमुख मार्शल विवेक राम चौधरी, रक्षा सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक और सैनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version