Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार ने बढ़त के बाद लिया यू-टर्न, लाल निशान की ओर भागे सेंसेक्स-निफ्टी

Social Share

मुंबई, 13 जनवरी। घरेलू शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांकों में मंगलवार को बढ़त में खुलने के बाद उतार-चढ़ाव देखा गया। बैंकिग, वित्त, मीडिया और धातु सेक्टर बढ़त में रहे जबकि फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियलिटी, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक फिलहाल गिरावट में हैं। इस बीच, रुपया आज भी दबाव में है और फिलहाल चार पैसे उतरकर 90.2150 रुपये प्रति डॉलर पर है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 201.15 अंक की तेजी के साथ 84,079.32 अंक पर खुला लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में चला गया। खबर लिखे जाते समय यह पिछले दिवस के मुकाबले 46.32 अंक (0.06 प्रतिशत) नीचे 83,831.85 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 93 अंक ऊपर 25,897.35 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 17.10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 25,773.15 अंक पर रहा।

सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे थे। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक आज लाल निशान में हैं। सेंसेक्स की गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट का योगदान अधिक रहा। वहीं, एचडीएफसी बैंक, इटरनल, भारतीय स्टेट बैंक और आई्सीआईसीआई बैंक के शेयर ऊपर थे।

Exit mobile version