मुंबई, 5 मार्च। निचले स्तर पर बिजली और अन्य शेयरों में लिवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार की रौनक लौटी और दोनों मानक सूचकांक लंबी छलांग लगाने में सफल रहे। बीएसई सेंसेक्स में जहां 740 अंकों की बढ़त देखने को मिली वहीं एनएसई निफ्टी में 10 दिनों से जारी गिरावट थम गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.30 अंक यानी 1.01 प्रतशित चढ़कर 73,730.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 943.87 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे और पांच में गिरावट दर्ज की गई
निफ्टी में 10 दिनों से जारी गिरावट पर लगा विराम
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 254.65 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,337.30 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में 10 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा। कारोबार के दौरान यह 312.25 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 45 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि पांच नुकसान में रहे।
निवेशकों की पूंजी में 7.97 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी
छोटी कम्पनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई समॉलकैप सूचकांक 2.80 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.66 प्रतिशत के लाभ में रहा। कुल मिलाकर बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 7,97,247.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,04,041.75 करोड़ रुपये पहुंच गया। दूसरे शब्दों में कहें तो दिनभर की तेजी से निवेशकों की पूंजी में 7.97 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।
अदाणी पोर्ट्स सहित इन शेयरों में रही ज्यादा तेजी
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और जोमैटो के शेयर नुकसान में रहे।
एफआईआई ने मंगलवार को 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत घटकर 70.69 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

