Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग-10 का मंच तैयार : गुजरात जाएंट्स व तेलुगु टाइटंस के बीच 2 दिसम्बर को होगी पहली भिड़ंत

Social Share

नई दिल्ली, 22 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद अब खांटी भारतीय खेल यानी प्रो कबड्डी का मंच तैयार है। प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन दो दिसम्बर से शुरू हो जाएगा। अहमदाबाद के ‘दी एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया’ में गुजरात जाएंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच सीजन का शुरुआती मुकाबला खेला जाएगा।

12 टीमों के बीच लीग चरण में होंगे 132 मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग-10 में 12 टीमें जोर आजमाइश करेंगी। इस दौरान उनके बीच लीग चरण में कुल 132 मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले दो दिसम्बर से शुरू होकर अगले वर्ष 21 फरवरी तक चलेंगे। यानी तीन महीनों तक खेल प्रेमियों को प्रो कबड्डी का रोमांच देखने मिलने वाला है। ये सभी मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे। हर शहर में सभी टीमें 6-6 दिन रुकेंगी। इसके बाद यह काफिला आगे बढ़ता जाएगा।

इन शहरों में होंगे मुकाबले

शुरुआती छह दिन अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे और फिर बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना और दिल्ली व कोलकाता हुए यह सफर पंचकूला पहुंचेगा। लीग मुकाबलों के बाद प्लेऑफ और फाइनल खेले जाएंगे, जिनका शेड्यूल फिलहाल सामने नहीं आया है।

कबड्डी मुकाबलों का समय

प्रो कबड्डी लीग के तहत एक दिन में दो मुकाबलों से ज्यादा नहीं खेले जाएंगे। जिस दिन दो मुकाबले होंगे, उस दिन पहला मैच रात आठ बजे और दूसरा मुकाबला रात नौ बजे शुरू होगा। जिस दिन केवल एक मैच होना होगा, उस दिन यह रात नौ बजे मैच शुरू होगा। वैसे, ज्यादातर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। हर छह दिन बाद एक रेस्ट डे रहेगा। ताकि सभी टीमें एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट हो सकें।

कैसे देखें लाइव मैच?

कबड्डी प्रेमियों को प्रो कबड्डी के मुकाबले स्टेडियम में जाकर देखने का तो विकल्प होगा ही, इसके अलावा लोग घर पर बैठकर टीवी पर भी यह मैच देख सकेंगे, जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। लोग अपने फोन पर भी यह मैच देख सकेंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी।

पिछले दो बार की चैम्पियन है जयपुर पिंक पैंथर्स

गौरतलब है कि जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले दो बार की प्रो कबड्डी चैंपियन रही है जबकि पटना पाइरेट्स ने सर्वाधिक तीन बार ट्रॉफी जीती है। यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले प्रदीप नरवाल प्रतियोगिता में सर्वाधिक 1542 रेड अंक के साथ सबसे सफल रेडर हैं।

Exit mobile version