Site icon hindi.revoi.in

दुनिया के सातवें अमीर शख्स ले रहे तलाक, टॉप सात में पांच का यही हाल

Social Share

नई दिल्ली, 20 जून। एक और अमीर शख्स का निजी जीवन चर्चा में बना हुआ है। यह सब तब सामने आया है जब गूगल के को फाउंडर और दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स सर्गेई ब्रिन अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। सर्गेई ने निकोल शानाहान से नवंबर 2018 में शादी की थी और ठीक उसी साल निकोल ने बेटी को जन्म दिया था। अब यह कपल अलग हो रहा है और उनका तलाक सुर्खियों में बना हुआ है। इसके साथ ही अब दुनिया के टॉप सात अमीरों में से पांच का तलाक हो चुका है।

दरअसल, गूगल के को फाउंडर और दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स सर्गेई ब्रिन और उनकी दूसरी पत्नी निकोल शानाहान ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। सर्गेई 8.23 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 15 दिसंबर 2021 से अलग रह रहे हैं। शानाहान लॉयर और एंटरप्रेन्योर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मतभेद इतने ज्यादा बढ़ गए कि अब उन्होंने तलाक का फैसला लिया है।

सर्गेई इस तलाक को पूरी तरह से गोपनीय रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि तलाक की जानकारी अगर बाहर आई तो बेटी को परेशान किए जाने या किडनैप की आशंका है। इतना ही नहीं दैनिक भास्कर ने स्रोतों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इसके चलते उन्होंने प्राइवेट जज को नियुक्त किया है, जो केस की जल्द सुनवाई कराने में मदद करेंगे।

सर्गेई ने पहली शादी मई 2007 में ऐनी वोज्स्की से की थी। 8 साल बाद 2015 में उनका ऐनी से तलाक हो गया था। फिलहाल सर्गेई के इस तलाक के बाद दुनिया के टॉप अमीरों का निजी जीवन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। एक तथ्य यह भी है कि सर्गेई के इस तलाक के बाद ही दुनिया के टॉप सात अमीरों में पांच का तलाक हो चुका है।

अगर इस सूची की बात करें तो एलन मस्क, जेफ बेजोस, बर्नार्ड अर्नोल्ट, बिल गेट्स का नाम शामिल हैं। अब इस सूची में सर्गेई ब्रिन का नाम शामिल हो गया है। यानी टॉप सात अमीरों में सर्गेई ब्रिन पांचवें ऐसे शख्स हैं जिनका तलाक हो रहा है।

Exit mobile version