Site icon hindi.revoi.in

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकवादी ढेर

Social Share

श्रीनगर, 16 मार्च। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में सुरक्षा बलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ शुरु हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अभियान में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।” पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके खानमोह में एक सरपंच की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मुठभेड़ में फंस हुआ है।

पुलिस के ट्वीट कर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के हवाले से बताया, “नौगाम मुठभेड़ में खानमोह के सरपंच समीर भट की हाल में की गई हत्या में शामिल लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी फंसाया गया है।” कश्मीर में मंगलवार के बाद यह दूसरी मुठभेड़ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में कल हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था।

कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने इस ऑपरेशन को बहुत महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह ऑपरेशन राष्ट्रीय राजमार्ग के बहुत करीब अंजाम दिया गया। इसमें काफी खतरा था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से जांच होने तक मुठभेड़ स्थल के पास न जाने की अपील की है।

Exit mobile version