Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को पेश होगी दूसरी CAG रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग की अनियमितताओं का होगा जिक्र?

Social Share

नई दिल्ली, 27 फरवरी। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को एक और CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। यह दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट होगी। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी, जिससे लोक लेखा समिति (PAC) के पास भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा में पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली के हेल्थ सेक्टर की अनियमितताओं का जिक्र होगा। यह रिपोर्ट सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं 2024 पर आधारित होगी।

इससे पहले गत 25 फरवरी को शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि आखिर कैसे नई शराब नीति के जरिए दिल्ली को दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया था कि आबकारी नीति में कई अलग-अलग छूट दी गई थीं, जिसकी वजह से नियमों का उल्लंघन हुआ है और दिल्ली को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

PAC को सौंपी गई शराब घोटाले की कैग रिपोर्ट

इस बीच शराब घोटाले से संबंधित कैग इस रिपोर्ट जांच के लिए गुरुवार को पीएसी को सौंप दी गई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कमेटी को तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पहली काररवाई के तौर पर विधानसभा सचिवालय को निर्देश दिए गए हैं कि CAG रिपोर्ट की प्रतियां संबंधित विभागों को तुरंत भेजी जाएं ताकि उनकी टिप्पणियां और जवाब समय पर प्राप्त हो सकें।

उल्लेखनीय है कि पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) भारत सरकार के राजस्व और व्यय का ऑडिट करने के उद्देश्य से भारत की संसद द्वारा गठित संसद के चयनित सदस्यों की एक समिति है। राज्यों की विधानसभाओं में भी पीएसी गठन के लिए यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। किसी विधानसभा द्वारा गठित पीएसी में सदस्यों के तौर पर पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होते हैं।

Exit mobile version