देहरादून, 13 अप्रैल। उत्तराखंड में हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव के बाद पार्टी में भूचाल आ गया है। नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने आने के बाद पार्टी में कथित तौर पर अंदरूनी कलह शुरू हो गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं। इतना ही नही लगभग 10 कांग्रेस विधायक जल्द बैठक करने के बाद पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते है। इसमें कई विधायकों के नाम भी सामने आ रहे है।
सूत्रों के अनुसार नाराज विधायकों में हरीश धामी समेत कई नाम चर्चा में बताए जा रहे है। हरीश धामी, मनोज तिवारी, मदन बिष्ट, मयूख महर, खुशाल सिंह, ममता राकेश, विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी समेत कुछ और नेता इस कदम से नाराज बताए जा रहै हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये विधायक जल्द ही गोपनीय बैठक कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
- पार्टी हाई कमान के फैसले से नेता नाराज
सूत्रों की मानें तो पार्टी हाई कमान के फैसले से नेता नाराज हैं। संगठन में हुए बदलाव को लेकर कई नेताओं के सुर बगावती हो गए हैं। इस बीच कुछ नेताओं ने कहा है कि हाइ कमान के संगठन में इस तरह के बदलाव के फैसले से कार्यकर्ता नाराज हैं। बता दें कि पार्टी आला कमान ने हाल ही में करन महारा को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष, यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष वहीं भुवनचंद कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है। ये तीनों नेता कुमांऊ से आते हैं, इसलिए गढ़वाल से कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा खेमा नाराज चल रहा है।