Site icon Revoi.in

संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है, सीएम योगी ने प्रेस वर्ता कर रखी बात

Social Share

लखनऊ, 15 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र को नये भारत का, श्रेष्ठ भारत का, आत्मनिर्भर भारत का और विकसित भारत का ब्लू प्रिंट बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है।

भाजपा मुख्यालय पर विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह संकल्प पत्र एक ब्लू प्रिंट हैं, नये भारत का और श्रेष्ठ भारत का, आत्मनिर्भर भारत का एवं विकसित भारत का ।”

उन्होंने कहा, ”यह संकल्प पत्र घोषणा करता हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध का। यह पहला आम चुनाव हैं जिसके परिणाम के बारे में एक आश्वस्त का भाव पूरे देश में देखने को मिल रहा हैं, क्योंकि लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के प्रति उनकी जो आकांक्षायें हैं, उन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम ‘मोदी की गारंटी’ बनेगा।

इस बात को लेकर के जो गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही हैं, वह गूंज चुनाव के परिणामों के बारे में पहले से ही आश्वस्त के भाव के रूप में हम सबको देखने को मिल रहा हैं । उन्होंने कहा कि ”मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना है।”

योगी ने कहा, ‘‘संविधान दिवस पर भाजपा का संकल्प पत्र जारी हुआ है। भाजपा की प्राथमिकता में युवा, महिला, गरीब और किसान हैं। देश का एंबिशन ही मोदी जी का मिशन है। मोदी की गारंटी पर इस देश को विश्वास है। मोदी की गारंटी जन विश्वास का प्रतीक है।