Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : मसाला क्रिकेट का मंच फिर तैयार, मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दुबई, 19 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय उपक्रम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यानी मसाला क्रिकेट का मंच एक बार फिर सज-धजकर तैयार है। बताने की जरूरत नहीं कि 29 मैचों के बाद बायो बबल के बावजूद कोरोना की सेंधमारी के चलते बीच में ही स्थगित आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले रविवार से संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों में शुरू होने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में आज शाम (भारतीय समयानुसार 7.30 बजे) खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

बेन स्टोक्स सहित कुछ विदेशी मेहमानों की कमी खलेगी

हालांकि आईपीएल-14 के दूसरे चरण कई विदेशी खिलाड़ियों की कमी खलेगी। मसलन, अंग्रेज सितारों – बेन स्टोक्स, जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) व जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों या बायो बबल की थकान का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया है।

टी20 विश्व कप के लिए आईपीएल का दूसरा हाफ महत्वपूर्ण

फिलहाल अन्य खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का दूसरा हाफ टी20 विश्व कप के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से प्रस्तावित है। वैसे देखा जाए तो यूएई की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगी, जो यहां काफी गर्मी महसूस कर रहे हैं। शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से यूएई आए हैं और उनमें से अधिकतर अच्छे स्पिनरों के खिलाफ धीमी पिचों पर खेलना भी भूल गए होंगे।

यह चरण विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को यूएई पिचों की गति और उछाल से परिचित होने का अवसर देगा, जहां रन बनाना हमेशा उतना आसान नहीं होता, जितना कि वानखेड़े मुंबई या चिन्नास्वामी बेंगलुरु में होता है।

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के मैचों का सम्पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार है

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर

आईपीएल की अंक तालिका की बात करें तो  फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष पर है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीत कर 12 अंक बटोरे हैं।

वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके दूसरे और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं और उनके खाते में 10-10 अंक हैं।

 

Exit mobile version