नई दिल्ली, 21 अगस्त। मॉनसून के मध्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान इतनी झमाझम बारिश हुई कि बीते कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार पिछले शुक्रवार से शनिवार पूर्वाह्न 8.30 बजे तक दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालिया दशकों में अगस्त माह में किसी भी एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है।
फिलहाल दिल्ली में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर इस कदर जलभराव हुआ कि ट्रैफिक की रफ्तार घंटों थमी नजर आई। दिल्ली के कई अंडरपास तालाब की शक्ल में तब्दील हो गए। आजाद मार्केट अंडरपास में तो इतना जलभराव हो गया कि इसे बंद करना पड़ा। कई सड़कों पर यातायात प्रभावित है। हालांकि, शनिवार होने की वजह से कार्यालय जाने वालों की भीड़ कम रही, लेकिन साप्ताहिक अवकाश एवं रक्षाबंधन की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक है।
हांलाकि, बारिश से दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत अवश्य मिली है। हवा में ठंडक से मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच आईएमडी ने दिल्ली में आज के लिए भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।