Site icon hindi.revoi.in

नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें प्रधानमंत्री, यही इस चुनाव का संदेश है: कांग्रेस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 जून। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस चुनाव का यह संदेश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री’ अब भूतपूर्व होने जा रहे हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे। अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं। नैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें। यही इस चुनाव का संदेश है।’’

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं। पहली यह कि यह नरेन्द्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी बात यह कि उन्होंने (मोदी ने) जिस तरह एग्जिट पोल को ‘मैनेज’ कराया था, उससे वह बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।”

मतगणना के निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 233 सीट पर आगे है, वहीं कांग्रेस 98 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है। सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा नीत गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में काफी सीट का नुकसान होने का संकेत मिल रहा है।

Exit mobile version