नई दिल्ली, 6 जुलाई। देश में बढ़ती महंगाई के बीच बुधवार की सुबह घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को जहां 50 रुपये का झटका लगा वहीं दोपहर को कुछ राहत प्रदान करने वाली खबर भी मिली कि खाद्य तेलों के दाम में तनिक कटौती की जाने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के सरकार ने खाद्य तेलों के दाम में कटौती के उपायों पर चर्चा के लिए तेल कम्पनियों की के साथ एक बैठक की। इसमें मोदी सरकार की तरफ से सभी तेल कम्पनियों को एमआरपी में बदलाव करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग की मानें तो अभी कीमत और भी घटाई जा सकती है।
केंद्र सरकार के अनुमान से मौजूदा परिस्थितियों में 20 रुपये तक खाद्य तेल के दाम घटाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने के बाद घरेलू बाजार में भी इनके दाम कम होंगे। तेल कम्पनियों ने भी इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्होंने नए प्रिंट के साथ पैकेजिंग के लिए सरकार से थोड़ा समय मांगा है।
उल्लेखनीय है कि आज ही सरकारी तेल कम्पनियों ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस क्रम में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है। ऐसे में खाद्य तेल के दाम में कटौती आम जनता को जरूर थोड़ी राहत दे सकती है।