पेरिस, 26 जुलाई। पेरिस शहर के मध्य स्थित जगमग रोशनी में झिलमिलाती सीन नदी पर शुक्रवार की शाम अद्भुत नजारा दिखा, जब नौकाओँ पर सवार प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों ने परेड की और परंपरा से हटकर हुए 33वें ओलम्पिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास व वास्तुकला की शानदार विरासत की बानगी दुनिया के सामने पेश की।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक के साथ मौजूद थे, जब फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेडिन जिडान को पहले से रिकॉर्ड किये गए वीडियो में ओलम्पिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।
दो ध्वजवाहकों – सिंधु व शरत ने की भारतीय दल की अगुआई
फ्रांस की वर्णमाला के क्रम के अनुसार टीमों का आगमन हुआ। पहले ओलम्पिक खेलों के जनक यूनान का दल आया, जिसके बाद शरणार्थी टीम आई। भारतीय दल की अगुआई दो ध्वजवाहकों – दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की।
भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरुषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं, जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं। लेकिन उद्घाटन समारोह में भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
It's Midnight in India, but our hearts are in Paris! #TeamIndia's day out at the #Paris2024 Opening Ceremony
LIVE UPDATES: https://t.co/lhU9yTi13y#Olympics #OlympicGames #Cheer4India pic.twitter.com/5Y8nnwpIJc
— Sportstar (@sportstarweb) July 26, 2024
आम तौर पर स्टेडियम में होने वाली देशों की परेड की परंपरा से अलग यहां छह किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 85 अत्याधुनिक नौकाओं में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलम्पिक टीम भी थी। हालांकि बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने शनिवार को स्पर्धाएं होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया।
The Olympic flag is being raised to the Olympic Anthem, performed by 60 choristers from the Radio France Choir, and 90 musicians from the French National Orchestra. 🎶
Look closely – the Trocadéro stage is shaped like the Eiffel Tower! 🇫🇷#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/sLhp3jFEds
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
परेड में शामिल नौकाएं शहर की ऐतिहासिक इमारतों – कैथेड्रल आफ नोत्रे डेम, लावरे म्युजियम और कुछ आयोजन स्थलों से होकर गुजरी। अमेरिकी पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने सुरों से समा बांधा। उद्घाटन समारोह का निर्देशन थॉमस जॉली ने किया था।
रंगारंग समारोह के बीच एक रहस्यमय मशालवाहक भी आकर्षण का केंद्र रहा, जो शहर के मशहूर स्मारकों के पास से मशाल लेकर गुजरा। शहर में उद्घाटन समारोह के लिए दो लाख से अधिक मुफ्त टिकट दिये गए थे जबकि एक लाख से अधिक टिकट बिके थे। आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने किया खेलों का औपचारिक उद्घाटन
समारोह के क्रम में ओलम्पिक ध्वज फहराया गया और आईओसी अध्यक्ष थॉमक बाक के उद्बोधन के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। इसके साथ ही अगले 16 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत हो गई। इसके बाद परेड के फ्रांसासी ध्वजवाहक लोरेंट मनॉडौ और मेलिना रॉबर्ट ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की ओर से शपथ ली।
🔥 The final torchbearers are advancing towards the Paris 2024 Olympic cauldron… @RafaelNadal @serenawilliams @Carl_Lewis @nadiacomaneci10
If you’re not already tuning in, watch the lighting moment live right here:
🔗 https://t.co/anzmcQH57U #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/KFtTXHtOY8— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
फिर जिडान, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, नादिया कोमेनेसी व कार्ल लुइस सहित कई सितारों के हाथों से गुजरती हुई ओलम्पिक टॉर्च टेडी रेनर और मैरी-जोस पेरेक के पास पहुंची, जिन्होंने पेरिस 2024 हॉट-एयर बैलून ओलम्पिक ज्योति प्रज्वलित कर दी।
The Paris 2024 Olympic cauldron is lit!
Sorry, THE PARIS 2024 HOT-AIR BALLOON OLYMPIC CAULDRON IS LIT! 🤯 🔥 #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/CIuS4RzfHD
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
वर्ष 1900 व 1924 के बाद तीसरी बार ओलम्पिक मेजबानी कर रहे पेरिस के आयोजकों ने दावा किया है कि यह खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह रहा, जिसे देखने के लिए तीन लाख से अधिक लोगों ने सीन नदी के किनारे मौजूद थे और और अरबों लोगों टीवी पर उद्घाटन समारोह का भव्य नजारा देखा।